"श्रद्धा सुमन" मेरी पहली कविता संग्रह है ! इस किताब को लिखने के पीछे 'पहलगाम की घटना' का बड़ा असर है । दरअसल उस घटना के बाद मैंने कविता " मैं हिंदू हूँ " लिखी। सबने बहुत सराहा और छपवाने के लिए प्रोत्साहित किया, तो हौसला बढ़ा । ईश्वर से लौ लगाने लगा तो उनकी स्तुति लिखने लगा, कुंभ के दौरान सनातनी जागृत हुआ तो इस माहौल से कविताएँ प्रभावित हुईं ! इसमें आस्था, भक्ति और मनोभावों की मिलीजुली प्रक्रिया है । "श्रद्धा सुमन" ईश्वर के चरणों में समर्पित आस्था के कुछ फूल हैं । परिवार से मुझे समर्थन और हिम्मत मिलती रही और ईश्वर से आशीर्वाद! नतीजा आपके हाथ में है । Book leaf publishing का दिल से धन्यवाद !
Bitte wählen Sie Ihr Anliegen aus.
Rechnungen
Retourenschein anfordern
Bestellstatus
Storno







