About the Book: "जब हम अपनी भावनाओं को विचार में बदलते हैं और विचारों को जब शब्द मिल जाते हैं, तब कविता बनती है।" - रॉबर्ट फ्रॉस्ट लोग यूँ ही हर अच्छी चीज़ को 'काव्य' नहीं कहते हैं। निकोलस स्पार्क्स के प्रसिद्ध रोमांटिक उपन्यास 'द नोट बुक' का नायक अपनी प्रेमिका को 'जीवित कविता' कहता है। हमारा सर्वोत्तम साहित्य चाहे किसी भी रूप में हो जैसे चलचित्र, कला, स्थान, भोजन, यहां तक कि शराब भी 'काव्यात्मक' हो जाता है। हम वैज्ञानिक रूप से या तकनीकी रूप से कितने भी उन्नत हो जाएँ, हमेशा अपनी भावनाओं और अनुभवों को व्यक्त करने के लिए कविता लिखते एवं पढ़ते रहेंगे। हम कविता सिर्फ इसलिए नहीं पढ़ते और लिखते हैं कि यह रोचक होती है, बल्कि हम कविता इसलिए पढ़ते और लिखते हैं क्योंकि हम जुनून से भरे होते हैं। चिकित्सा, कानून, व्यवसाय, इंजीनियरिंग महान व्यवसाय हैं और जीवन को बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं लेकिन कविता, सौन्दर्य, रोमांस और प्रेम है जो जीवन को खूबसूरत और जीने लायक बनाती है। यह बहुत गर्व और खुशी का विषय है कि स्टोरीमिरर की पूरी टीम ने "जिंदगी इस तरह" एक खूबसूरत संग्रह के लिए कविताओं को चुना, संपादित, संकलित, डिजाइन, मुद्रित और प्रकाशित किया। इस संकलन के सह-लेखक कवि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं। उनकी उम्र, लिंग, पेशा, योग्यता, विषय और शैली भिन्न हो सकती है, लेकिन इन सभी ने अपनी भावनाओं, कल्पना, जुनून और जीवन के अनुभवों को इन कविताओं में उकेरा है। ये कविताएँ निश्चित रूप से आपके दिल को छू लेंगी और आपकी आत्मा को तृप्त कर देंगी। आशा है इसे पढ़ कर आपको सुखद अनुभूति होगी। s)
Bitte wählen Sie Ihr Anliegen aus.
Rechnungen
Retourenschein anfordern
Bestellstatus
Storno