जीवन का पथ - कोमल रचना की कविताओं का प्रथम संग्रह जीवन का पथ देश-काल निरपेक्ष होता है । जीवन के प्रारम्भ से लेकर उसकी पूर्णता तक की यात्रा का पथ ही जीवन का पथ है । यात्रा कभी आसान, कभी कठिन होती है । कभी अपने साथ होते हैं, कभी हम अकेले चलते होते हैं । आपके समक्ष कभी स्वागत और कभी प्रतिरोध की परिस्थिति आती जाती रहती है ।चलना हर परिस्थिति में होता है । प्रस्तुत संग्रह की कविताएं जीवन के पथ पर चलते हुए अनुभूत अलग अलग भावों की प्रकट अभिव्यक्ति हैं । ये कविताएं जितनी कवि की हैं उतनी पाठकों की भी हैं । किताब के हर पृष्ठ में आपको अपना अक्स दिखाई देगा ।
Bitte wählen Sie Ihr Anliegen aus.
Rechnungen
Retourenschein anfordern
Bestellstatus
Storno