मिस्र से प्रतिज्ञा की भूमि (Promised Land) तक इस्राएल की यात्रा वास्तव में हर विश्वास करने वाले की आत्मिक यात्रा का चित्र है। जैसे एक नवजात मसीही शिशु से लेकर आत्मिक रूप से परिपक्व पिता और माता बनने तक की यात्रा।
डॉ. बेली इस यात्रा में आपका मार्गदर्शन करेंगे, जहाँ आपको आत्मिक ऊँचाइयों को प्राप्त करने की कुंजियाँ (Keys) दी जाएँगी, जब तक आप आत्मिक सियोन पर्वत (Spiritual Mount Zion) तक न पहुँच जाएँ और प्रेरित पौलुस के साथ कह न सकें — "मैं मसीह यीशु में परमेश्वर की ऊँची बुलाहट के इनाम की ओर दौड़ लगा रहा हूँ।”
डॉ. बेली इस यात्रा में आपका मार्गदर्शन करेंगे, जहाँ आपको आत्मिक ऊँचाइयों को प्राप्त करने की कुंजियाँ (Keys) दी जाएँगी, जब तक आप आत्मिक सियोन पर्वत (Spiritual Mount Zion) तक न पहुँच जाएँ और प्रेरित पौलुस के साथ कह न सकें — "मैं मसीह यीशु में परमेश्वर की ऊँची बुलाहट के इनाम की ओर दौड़ लगा रहा हूँ।”