नए दौर की ऐसी थ्रिलिंग कहानी जो रोंगटे खड़े कर देती है. ये कहानी है उस खौफनाक सच की जिससे रजत महल यानी ऐलेनौर कॉटिज में रहने वाले सभी लोग अंजान थे सिवाए रणवीर चौधरी के. रणवीर इस सच से इसलिए भी वाक़िफ़ था क्योंकि वो उसकी ज़िंदगी का सच था. एक ऐसा सच जिसे मिटा कर वो बचाना चाहता था अपने पुरखों की अमानत, आलीशान पैलेस 'रजत महल' ! मगर अपने पुरखों की अमानत को बचाने की कोशिश में उठाए उसने कुछ ऐसे ग़लत क़दम, जिसका ख़ामियाज़ा कई लोगों को भुगतना पड़ा. और उन्हीं लोगों में ही था एक शख़्स 'क्रिस'! जिसने ठान ली थी कि वो ये खौफनाक सच सब के सामने ला कर रहेगा. एक तरफ़ आम शक्तियों वाला क्रिस अपनी ज़िंदगी हर पल दाँव पर लगाने को राज़ी है वहीं कुछ शक्तियों के सहारे रणवीर चौधरी उसके इरादों को नाक़ामयाब करने की कोशिश कर रहा है. कौन हो पाएगा कामयाब इस लड़ाई में, क्रिस या रणबीर? या फिर वो अदृश्य शक्ति जिसके बने जाल में फँस चुके हैं सब?
Bitte wählen Sie Ihr Anliegen aus.
Rechnungen
Retourenschein anfordern
Bestellstatus
Storno